24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महादलित टोला में चलाया गया बाल विवाह विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम

जिला मुख्यालय के निकट स्थित महिसोना पंचायत क्षेत्र के हसनपुर वार्ड दो महादलित टोला में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास निगम से संबद्द संकल्प: हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

महिला विकास को लेकर चलाये जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी लखीसराय. जिला मुख्यालय के निकट स्थित महिसोना पंचायत क्षेत्र के हसनपुर वार्ड दो महादलित टोला में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास निगम से संबद्द संकल्प: हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया. रजक एवं पासवान बाहुल्य लोगों के बीच अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री सिन्हा ने बाल विवाह पर अंकुश लगाने को लेकर सभी समाज के लोगों से आगे आने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि अगर मोहल्ला या आस पास बाल विवाह होता है तो इसकी सूचना आप अपने पंचायत को या नजदीक के आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड पार्षद या महिला हेल्पलाइन नंबर 181 को दे सकते हैं. आपकी पहचान एवं पूरी बात को गोपनीयता रखा जायेगा. बाल विवाह से न परिवार का भला है और न ही समाज का. इसलिए बाल विवाह में आप लोग भोज गीत गाने आदि का भी बहिष्कार कर गांधीगिरी से इस पर अंकुश लगा सकते हैं. यदि इस तरह के बहिष्कार करते हैं तो एक न एक दिन बाल विवाह स्वत: बंद हो जायेगा. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत चल रहे पालनाघर, अल्पावास, पुनर्वास, कौशल विकास प्रशिक्षण आदि के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी. संकल्प: हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि बाल विवाह रोकथाम हेतु बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 को लाया गया. ताकि बाल विवाह पर अंकुश लगाया जा सके. इसके बावजूद भी बाल विवाह होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. जब तक कानून का पहल हम लोग नहीं करेंगे तो इसका अंजाम भी हम सभी को ही भुगतना पड़ेगा. इसलिए ऐसी नौबत ही न आने दें. बेटी को बोझ न समझकर उसको पढ़ाने पर बल दें ताकि वो भी अपने सपने को साकार कर सके. मौके पर लेखा सहायक सुमित कुमार, एमटीएस नवींद्र कुमार दास, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 163 की सेविका मीरा कुमारी, सहायिका दानो कुमारी के अलावा बबीता देवी, आरती देवी, रेखा देवी, रोशनी देवी, काजल कुमारी, राखी देवी प्रतिमा देवी सहित दर्जनों महिला मौजूद थी. अंत में बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक शपथ भी लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel