लखीसराय. नगर परिषद क्षेत्र के पचना रोड, वार्ड संख्या 19 चांदनी चौक निवासी सुबोध कुमार चंद्रवंशी की पत्नी मंजू देवी ने भारत सरकार द्वारा निर्गत आयुष्मान कार्ड का लाभ लाभुकों को नहीं मिल पाने की बात कहते हुए मदद की मदद गुहार लगायी है.पीड़िता ने डिप्टी सीएम सह क्षेत्रीय विधायक विजय सिन्हा सहित स्वास्थ्य मंत्री, डीएम, सदर अस्पताल प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी व मंत्रियों को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता ने कहा कि एक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. उनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है. उन्होंने कहा कि इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची तो वहां के चिकित्सक द्वारा कहा गया कि जो भी जांच होगा, बाहर से होगा, उसमें आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा. इसके बाद पीड़िता द्वारा आयुष्मान का इलाज कराने के लिए जिले के कई हॉस्पिटल का चक्कर लगायी लेकिन कहीं भी इस कार्ड पर उनके बीमारी इलाज नहीं होने की बात कहते हुए निजी कोष से 40-50 हजार रुपये राशि खर्च करने को कहा. पीड़िता ने कहा कि वे इतनी राशि खर्च करने में सक्षम नहीं है और इलाज के अभाव में उन्हें लगता है कि उनकी मौत हो जायेगी. जिसको लेकर पीड़िता द्वारा मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है