जिला मुख्यालय के किसी चौराहे पर मूर्ति लगाने की मांग उठी लखीसराय.जिला मुख्यालय नया बाजार आरलाल कॉलेज के निकट स्थित सम्राट अशोक भवन में राष्ट्रनायक महादानी वीर भामा शाह की 478 वीं जयंती समारोह राष्ट्रीय वैश्य महासभा एवं राष्ट्रीय तेली साहू संगठन के संयुक्त आयोजन में धूमधाम से मनाया गया. भामा साह एकेडमी के डायरेक्टर शंभु प्रसाद साह की अध्यक्षता एवं वैश्य समाज के युवा नेता दीपक वर्मा के संचालन मे आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित लोगों द्वारा भामाशाह के तैल्य चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया. वैश्य समाज के राजेंद्र प्रसाद साहू ने भामा शाह को महा पराक्रमी बताया. वहीं मजदूर नेता मोती साव ने लखीसराय में एक चौक का नाम करण और मूर्ति लगाने की मांग उठाया. वार्ड पार्षद जयप्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार मानो, देवनंदन साह, रामानंद साह, बबलू साह, सुधीर पासवान, चंद्रदेव साव आदि ने अपने संबोधन में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा कर मूर्ति स्थापना को लेकर संघर्ष करने पर बल दिया. वार्ड पार्षद सह राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने अपने संबोधन में देश के प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से दानवीर राष्ट्रनायक महा पराक्रमी भामा शाह की प्रतिमा दिल्ली में किसी खास जगह पर लगाये जाने, एक दिन की छुट्टी घोषित करने को लेकर लगातार पत्राचार जारी रखने पर बल दिया. इन्होंने कहा कि राजपूत राजा महाराणा प्रताप की लाज बचाने वाला भामा शाह को भारतीय इतिहास उतना तरजीह नहीं दिया. वैश्य समाज से पूरी दुनिया चलती है और वैश्य को उपेक्षित रखना कदापि उचित नहीं. हम 56 जाति का जमात अगर एक हो जाय तो सब पीछे छूट जायेगा. मगर वैश्य के कुछ लोग मनुवादियों के चक्कर में बटकर रह गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है