Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी के मामलों में कमी नहीं आ रही है. इसी कड़ी में लखीसराय पुलिस ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक से कुल 527 कार्टन में कुल 4666.6 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. यह कार्रवाई जिले के बाजार समिति के जमुई मोड़ पर की गयी. जहां गुप्त सूचना पर पुलिस ने ट्रक संख्या BR-09HH-8032 को रोककर तलाशी ली जिसके बाद ट्रक में अवैध शराब पाई गई. जिसे झारखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब में बिक्री के लिए तैयार किया गया था.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
पुलिस पदाधिकारी अमित कुमारने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है. सूचना मिलते ही उन्होंने टीम के साथ रात को वाहन की जांच शुरू कर दी. जैसे ही एक संदिग्ध ट्रक को लेकर चालक ने भागने की कोशिश की, तभी थाना अध्यक्ष अमित कुमार व उनकी टीम ने सतर्कता से कुछ ही दूरी पर ट्रक को पकड़ लिया. इसके बाद वाहन की तलाशी ली गई और बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गयी.
आरोपियों से की जा रही पूछताछ
पुलिस को देखते ही ट्रक ड्राईवर ने भागने की कोशिश की मगर सतर्क पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया. चालक की पहचान कृष्ण धीवर नाम के रूप में की गई है. जिसकी उम्र 30 साल बताई गयी है. कृष्ण के साथ-साथ एक और व्यक्ति पकड़ा गया है. जिसका नाम पिंटू कुमार है. फ़िलहाल इन दोनों अपराधियों को पुलिस हिराशत में लेकर पूछताछ कर रही है.
आगे की कार्रवाई जारी
लखीसराय पुलिस ने ट्रक से शराब बरामद करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस का मानना है की इसके पीछे किस शराब माफिया का हाथ है इसलिए पुलिस ने शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क का पता लगाने के लिए छानबीन तेज कर दी गई है.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)
Also Read: बिहार के इस जिले में गंगा का कहर! किसानों की कई बीघा जमीन नदी में समाई, गांवों पर मंडरा रहा खतरा