23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाड़ियों में मिला लापता किशोर का रक्तरंजित शव, गोली मार कर हत्या की आशंका

Bihar News: लखीसराय जिले के बड़हिया थाना इलाके के खुटहा गांव में अमन कुमार नामक (14) एक किशोर का शव झाड़ियों से बरामद हुआ. घटना शुक्रवार सुबह की है. जानकारी मिली है कि अमन गुरुवार सुबह से लापता था. इस दिन गंगा स्नान करने जा रहे लोगों ने झाड़ियों में शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी.

Bihar News: लखीसराय जिले के बड़हिया थाना इलाके के खुटहा गांव में अमन कुमार नामक (14) एक किशोर का शव झाड़ियों से बरामद हुआ. घटना शुक्रवार सुबह की है. जानकारी मिली है कि अमन गुरुवार सुबह से लापता था. इस दिन गंगा स्नान करने जा रहे लोगों ने झाड़ियों में शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. मृतक की पहचान खुटहा चेतन टोला निवासी के रूप में हुई है.

गुरुवार से लापता था किशोर

जानकारी के अनुसार अमन गुरुवार सुबह करीब 10 बजे से लापता था. परिवार वाले उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था. शुक्रवार सुबह गंगा स्नान के लिए जा रहे लोगों ने घाट के निकट झाड़ियों में कुत्तों को भौंकते देखा. इसके बाद संदेह होने पर जब वह झाड़ियों की तरफ बढ़े तो वहां अमन का शव खून से सना हुआ पड़ा था. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

सिर में गंभीर चोट के निशान

बता दें कि मृत किशोर के सिर में गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं.  जिससे प्राथमिक जांच में गोली लगने या धारदार हथियार से हमला किए जाने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, शव के एक हिस्से को जंगली जानवरों द्वारा नोच दिए जाने से वह विकृत अवस्था में मिला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमन स्थानीय सिपाही स्थान के पास एक छोटी गुमटी में किराना और पेट्रोल बेचने का काम करता था. साथ ही वह मध्य विद्यालय चेतन टोला खुटहा में आठवीं कक्षा का छात्र भी था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हिरासत में लिए गए दो किशोर

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अमन अपने दो किशोर साथियों के साथ एक पिस्टल जैसे हथियार को देख रहा था. तभी अचानक गोली चल गई, जो सीधे अमन के सिर में जा लगी. इसके बाद दोनों किशोर घबरा गए और शव को झाड़ियों में छिपा कर भाग गए. पुलिस ने दोनों किशोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें: बंटवारा पत्र के बाद ही एक परिवार में मिलेगा एक से अधिक बिजली कनेक्शन, जारी हुआ निर्देश  

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel