27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: लखीसराय में आसमान से गिरी मौत की बिजली, वज्रपात से दो लोगों की मौत

Bihar News: बिहार के लखीसराय में मौसम बिगड़ा तो आसमान से मौत बनकर बिजली गिरी. अलग-अलग हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत वज्रपात से हो गयी. दोनों हादसे खेत में ही हुए हैं.

Bihar News: लखीसराय में वज्रपात से दो लोगों की मौत रविवार को हो गयी. जबकि दो लोग जख्मी हैं. मृतकों में एक महिला और एक मजदूर है. अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना हुई है. कजरा थाना क्षेत्र के उरैन रोड में खेत में काम कर रहा मजदूर ठनके की चपेट में आया है जबकि सदर प्रखंड के कछियाना गांव में एक महिला की मौत खेत में ही हुई है. जो दो लोग वज्रपात से झुलसकर जख्मी हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है.

खेत में काम कर रहे मजदूर की मौत

कजरा थाना क्षेत्र के उरैन रोड स्थित गिद्धा पुल के समीप रविवार की दोपहर को 11 हजार वोल्ट वाले बिजली के पोल पर ठनका गिर गया. खेत में काम कर रहे दो मजदूर को इसका झटका लगा. एक मजदूर की मौके पर मौत हो गयी. जबकि उससे कुछ दूरी पर काम कर रहे दूसरा मजदूर भी झटका लगने से घायल हो गया.

ALSO READ: Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में अगले तीन घंटे में होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी…

एक मजदूर बाल-बाल बच गया

मृतक की पहचान श्रीघना बड़की मुसहरी निवासी गरीब मांझी के 25 वर्षीय पुत्र मनीष मांझी के रूप में हुई. वहीं घायल व्यक्ति की पहचान चलितर मांझी की पुत्र रंजीत मांझी के रूप में की गयी. रंजीत मांझी का इलाज स्थानीय ग्रामीण डॉक्टर के पास चल रहा है. जिसकी हालात में सुधार बतायी जा रही है.

खेत में मिट्टी काट रहे थे मजदूर, ठनके की चपेट में आए

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मनीष और रंजीत दोनों लगभग 30 फीट की दूरी पर खेत में मिट्टी काटने का काम रहा था. मनीष के करीब ही तेजी से ठनका गिरा. उसके शरीर के गर्दन के पिछले हिस्से के अलावा कंधे के पास का हिस्सा जल गया और उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं रंजीत कुछ दूर था जिससे वह झटका लगने पर आगे की ओर जा गिरा.

दूसरी घटना में महिला की मौत

दूसरी घटना सदर प्रखंड के कछियाना गांव की है. जहां वज्रपात के चपेट में आकर स्व. विभिषण महतो की 47 वर्षीय पत्नी दुलारी देवी की मौत ठनके की चपेट में आकर हो गयी. जबकि एक अन्य महिला इस हादसे में जख्मी है. जख्मी महिला सदर प्रखंड के अमहरा थाना क्षेत्र के कछियाना गांव के रहने वाले चंदन कुमार की पत्नी सावित्री देवी है.. जानकारी के मुताबिक, महिलाएं खेत में धान की रोपनी के लिए गयी थी और आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गयी. दूसरी जख्मी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel