चानन. प्रखंड के बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के जानकीडीह गांव के समीप शनिवार को एलकेवी नहर में डूबा 10 वर्षीय बालक रोहन का शव रविवार की सुबह गांव के पास के पुल के पास से झाड़ी में फंसा मिला. बताते चलें कि शनिवार के शाम नहर में नहाने के दौरान रोहन पानी में डूब गया था, लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी शनिवार को रोहन का कहीं पता नहीं चला था, ग्रामीणों हार थक कर खोजना छोड़ दिये थे. रविवार को ग्रामीणों ने उसे खोजना शुरू किया तो उसी जानकीडीह गांव के पास पुल के झाड़ी में फंसा रोहन का शव मिला. जिसकी जानकारी मिलने पर नक्सल थानाध्यक्ष आशीष कुमार के द्वारा रोहन का शव बरामद कर पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है