22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 वर्षीय छात्र का झाड़ियों में मिला शव, सिर में गोली मारकर हत्या, दो नाबालिग निरुद्ध

खुटहा गांव में शुक्रवार की सुबह एक छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. पथला गंगा घाट के पास झाड़ियों में स्थानीय लोगों को एक किशोर का खून से सना शव दिखाई पड़ा

बड़हिया.

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहा गांव में शुक्रवार की सुबह एक छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. पथला गंगा घाट के पास झाड़ियों में स्थानीय लोगों को एक किशोर का खून से सना शव दिखाई पड़ा. मृतक की पहचान चेतन टोला निवासी चुनचुन सिंह उर्फ चूनमा के 14 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों के अनुसार अमन गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अपने घर से निकला था. वह पास के सिपाही स्थान पर अपने पिता के साथ मिलकर किराना की छोटी दुकान संभालता था, लेकिन शाम तक उसके नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, मगर कोई जानकारी नहीं मिल सकी. शुक्रवार सुबह कुछ ग्रामीण जब गंगा स्नान के लिए घाट की ओर जा रहे थे, तभी झाड़ियों में कुत्तों की असामान्य गतिविधियों को देखकर वहां पहुंचे. पास जाकर देखा तो अमन का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था. शव की हालत अत्यंत भयानक थी. अमन के सिर में गहरे घाव थे, जिससे गोली लगने की आशंका जतायी जा रही है. साथ ही शव के सीने और चेहरे का हिस्सा जानवरों ने नोंच लिया था. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक शव से तेज बदबू आ रही थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत 18 से 24 घंटे पहले हो चुकी थी. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि अमन अपने दो अन्य किशोर दोस्तों के साथ किसी पिस्टल जैसे हथियार को देख रहा था. इसी दौरान अचानक एक किशोर के हाथ से गोली चल गयी, जो अमन के सिर में जा लगी. घटना के बाद डर के मारे दोनों किशोरों ने अमन के शव को घाट के समीप झाड़ियों में छिपा दिया. पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों किशोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

घटना को लेकर उठ रहे कई सवाल

घटना के बाद यह सवाल भी उठने लगे हैं कि आखिर इतनी छोटी उम्र के बच्चों के पास हथियार कहां से आया. क्या गांव में किसी ने उन्हें हथियार दिया या यह किसी अपराधी गिरोह से जुड़ा मामला है. पुलिस अब इस दिशा में भी गहराई से जांच कर रही है कि हथियार की आपूर्ति कहां से हुई. अमन के शव की पहचान होते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां बेहोश हो जा रही थी, वहीं पिता चुनचुन सिंह बिलखते हुए बार-बार यही कह रहे थे “मेरा बेटा किसी का क्या बिगाड़ा था. वहीं मृतक के चाचा रामकृष्ण ने कहा कि हमारा बच्चा सीधा-सादा था, स्कूल जाता था, दुकान पर पिता का हाथ बंटाता था. न किसी से झगड़ा, न कोई बुरी संगति. पता नहीं कौन उसे मौत की नींद सुला गया. हम प्रशासन से सीबीआई जैसी निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं. बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर अंत्य परीक्षण क लिए लखीसराय सदर अस्पताल भिजवा दिया.

बोले एसडीपीओ

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ शिवम कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की तथा पीड़ित परिजन से जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल बालक को निरुद्ध किया गया है, उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि घटना में और कौन-कौन थे, उसका पता लगाया जा रहा है.

एक देसी पिस्टल, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद

बड़हिया.

स्थानीय थाना क्षेत्र के खुटहा चेतन टोला निवासी चुनचुन सिंह के 14 वर्षीय पुत्र अमन कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया है. एसपी अजय कुमार ने एक बयान जारी कर कहा कि अनुसंधान में पुलिस टीम ने दो किशोर को निरुद्ध किया. जिसकी निशानदेही पर एक देसी पिस्टल, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस घटनास्थल के आसपास से बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि निरुद्ध किये गये दोनों बालक ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस गहनता से इस घटना की जांच कर रही हे, अग्रतर विधिक कार्रवाई जारी है.

कांग्रेस ने की दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग

बड़हिया. प्रखंड के खुटहा गांव में 14 वर्षीय बालक की गोली लगी लाश मिलने की सूचना पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया. जिलाध्यक्ष ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह प्रशासनिक विफलता है. एक मासूम की जान चली गयी और अब तक अवैध हथियार की आपूर्ति की कड़ी तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है. दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel