चानन. बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकीडीह गांव के समीप नहर में शनिवार की शाम रिश्ते में मौसेरे भाई-बहन लगने वाले दो बच्चे डूबने लगे. जिसे देख पास में मौजूद एक युवक ने किसी तरह बहन को पानी ने निकाल लिया. उसका 10 वर्षीय मौसेरा भाई के पानी की तेज धार में बह जाने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि कजरा थाना क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी विपिन पासवान का 10 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार अपनी मौसा उमेश पासवान के घर जानकीडीह में चार पांच माह से रह रहा था. घटना के दिन वह अपने मौसेरी बहन 12 वर्षीय ज्योति कुमारी के साथ गांव के पास एलकेवी नहर में नहा रहा था. इस दौरान रोहन पानी में डूबने लगा. जिसे उसकी बहन ज्योति कुमारी बचाने के लिए कोशिश करने लगी. वह भी पानी में डूबने लगी. उसी समय गांव के अनिल पासवान का पुत्र हरेराम पासवान अपनी साइकिल से कही जाने के लिए घर से निकला था. उसने देखा कि एक लड़की नहर में बह रही थी. उसने तुरंत बिना देर किये नहर में कूद कर ज्योति कुमारी का जान बचायी. रोहन कुमार का कोई अता पता नहीं चला. ग्रामीणों ने किशोर की काफी खोजबीन की. नहर में ज्यादा पानी रहने के कारण नहीं मिल पाया. नक्सल थाना बन्नूबगीचा के थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि उन लोगों द्वारा बच्चे की खोजबीन के लिए प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है