24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 चंद्रवंशी बाहुल्य गांव में बनेगा चंद्रवंशी चौपाल भवन : डॉ भीम सिंह

कर्पूरी संकल्प यात्रा को लेकर लखीसराय पहुंचे भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद डॉ सिंह

लखीसराय.

एक करोड़ रुपये की लागत से लखीसराय जिले के 18 चंद्रवंशी बाहुल्य गांव में चंद्रवंशी चौपाल भवन का निर्माण कराया जायेगा, जो बहुउद्देशीय होगा, जिसमें समाज के लोगों अपने कार्यक्रम को कर सकेंगे और श्रमिक विश्राम कर सकेंगे. उक्त बातें कर्पूरी संकल्प यात्रा के क्रम में लखीसराय पहुंचे भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि प्रत्येक चौपाल का निर्माण 5.5 लाख रुपये की लागत से कराया जायेगा, जो चंद्रवंशी समाज को विकास और सामाजिक चेतना का केंद्र बनेगा, तथा समाज को राजनीतिक रूप से भी सशक्त करेगा. इससे पूर्व सांसद को भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाई तथा चंद्रवंशी चेतना मंच के जिलाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार के नेतृत्व में चंद्रवंशी समाज के लोगों ने बुके भेंटकर व चादर ओढ़ाकर स्वागत किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि कर्पूरी संकल्प यात्रा का मकसद अतिपिछड़ा समाज को एकजुट करना है तथा उन्हें न्याय दिलाना है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी संकल्प यात्रा एक सामाजिक जागरूकता यात्रा है, जो समाज के उपेक्षित वर्गों को जोड़ने और उन्हें सशक्त बनाने का माध्यम बनेगी. एनडीए सरकार चंद्रवंशी समाज की सबसे बड़ी हितैषी रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस समाज के लिए कई काम किये हैं.

चंद्रवंशी चेतना मंच के प्रदेश प्रवक्ता बना दिनेश चंद्रवंशी

सांसद सह चंद्रवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम सिंह ने मंच के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में भाजपा नेता दिनेश चंद्रवंशी को मंच के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया. इसके अलावा अन्य पदों पर संगठन का विस्तार किया गया. बैठक में आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक व सामाजिक दृष्टिकोण से समाज को मजबूत करने को लेकर चर्चा व विचार-विमर्श किया गया. मौके पर नगर परिषद के उप सभापति शिव शंकर राम, भाजपा भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास आनंद, चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष विकास कुमार, नरेंद्र साव, शंभू चंद्रवंशी, संतोष कुमार, राजेश चंद्रवंशी, हिमांशु पटेल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel