लखीसराय.
अशोक धाम में प्रतिदिन साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है. सफाई पर्यवेक्षक जितेंद्र रावत के नेतृत्व में साफ-सफाई का कार्य नप कर्मियों द्वारा करवाया जा रहा है. नगर परिषद के ईओ अमित कुमार ने बताया कि सावन महीने की मेल को लेकर डीएम के आदेश पर साफ-सफाई का कार्य मंदिर परिसर एवं इसके बाहर करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वहां के वार्ड पार्षद को भी साफ-सफाई पर विशेष नजर रखने के लिए सलाह दी गयी है. मेला के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए कई तरह के सुविधा उपलब्ध कराया गया है. श्रद्धालुओं को रोकने के लिए टेंट पेयजल आदि की व्यवस्था कराया गया है. उन्होंने कहा कि बैरिकेटिंग अधिकारी व्यवस्था नगर परिषद द्वारा कराया गया है, वार्ड नंबर एक के रजौना चौकी में अशोक धाम होने के कारण सावन के महीने में यहां पर विशेष सुविधा का उपाय कराया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है