लखीसराय. आजादी का जश्न, स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा संपूर्ण भारतीय रेल पर एक से 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत रविवार को मंडल पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधन विभाग दानापुर के तत्वावधान में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. यात्रियों से ट्रेन व स्टेशन परिसर में स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की गयी. यात्रियों से कचरे को कूड़ेदान में ही डालने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर श्री सिन्हा ने बताया कि रेलवे के द्वारा ‘‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता‘‘ स्लोगन के साथ स्टेशनों, रेल परिसरों में स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है