लखीसराय
. निर्वाचन सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम 25 जून से 26 जुलाई तक निर्धारित है. जिसमें निर्वाचकों का पृच्छा, जानकारी, शिकायत, सुझाव के निस्तारण हेतु जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया. जिला नियंत्रण कक्ष सुबह सात बजे से रात्रि के 10 बजे तक संचालित होगा. इसके लिए केंद्र प्रशासक ने वन स्टॉप पूनम कुमारी को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया. जिला नियंत्रण कक्ष में दो शिफ्ट में अलग-अलग महिला पर्यवेक्षक को नियुक्त किया गया है. महिला पर्यवेक्षक दो शिफ्ट में ड्यूटी करेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है