22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ जुलाई को रसोईया की हड़ताल

बिहार राज्य मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन लखीसराय जिला कमेटी की बैठक रविवार को महामाया रेस्ट हाउस में बबीता देवी के अध्यक्षता में संपन्न हुई

लखीसराय.

बिहार राज्य मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन लखीसराय जिला कमेटी की बैठक रविवार को महामाया रेस्ट हाउस में बबीता देवी के अध्यक्षता में संपन्न हुई. सचिव रंजीत कुमार अजीत ने बताया कि मुख्य रूप से आगामी नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर जिले में रसोईया हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है, क्योंकि सरकार बार-बार आश्वासन देकर मानदेय के सवाल पर झुठला रही है, जो श्रम कानून का उल्लंघन है. यूनियन के आह्वान पर एक दिवसीय हड़ताल से सरकार नहीं सुनी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल भी होगा. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में रसोईया को न्यूनतम मासिक मानदेय 26 हजार रुपये लागू करने, 10 माह के बजाय 12 महीना का मानदेय का भुगतान करने, सेवानिवृत्ति के समय दो लाख रुपये रसोईया को भुगतान करने, पीएफ बीमा तथा ग्रेच्युटी लाभ का देने, पांच हजार रुपये प्रति माह पेंशन देने, पीएम पोषण योजना को निजीकरण पर रोक लगाने सहित तमाम सवालों को लेकर लखीसराय मिड डे मील वर्कर्स यूनियन रसोईया हड़ताल कर नौ जुलाई को केआरके हाई स्कूल के मैदान से समाहरणालय तक दिन के 11 से प्रदर्शन करेगी. बैठक में बबीता देवी, रंजीत कुमार अजीत, रेखा देवी, सैंपल देवी, श्री यादव, नवीन पांडे, अनुज कुमार, रामपाल मांझी ,सुषमा देवी, पिंकी देवी, शोभा देवी, महेश मांझी, मनोज साह, रीना देवी, पूजा देवी, नीता देवी, सिंघेश्वर यादव, सुनैना देवी इत्यादि रसोईया शामिल हुई और प्रखंड स्तर पर मीटिंग कर हड़ताल व प्रदर्शन को सफल करने का निर्णय लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel