लखीसराय. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल संवर्ग के चतुर्थ समारोह का गुरुवार को समापन हो गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम प्रभाकर कुमार तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में लोक शिकायत पदाधिकारी विनोद कुमार रहे. मौके पर एसडीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि डीएवी जैसे संस्थान खेलो इंडिया कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा के पात्र हैं. ऐसे खेल यहां प्रतिवर्ष आयोजित हो ऐसी उनकी शुभकामना है. वहीं मौके पर अतिथियों के सम्मान में डीएवी स्कूल के छात्रों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक लघु नाट्य नृत्य का सजीव प्रस्तुति दिया, जिसे देखकर वहां बैठे लोग भाव विभोर हो गये. खेल समापन पर डीएवी लखीसराय ने 18 गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल प्राप्त कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं डीएवी जमुई प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया. मौके पर स्थानीय प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार ने सभी जीते हुए प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल तथा सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा पराजित प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. —————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है