24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिप्टी सीएम ने आकांक्षी हाट का किया शुभारंभ, वोकल फॉर लोकल को मिलेगा बढ़ावा

सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में सोमवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आकांक्षी हाट का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया

सूर्यगढ़ा.

सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में सोमवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आकांक्षी हाट का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. मौके पर डीएम मिथिलेश मिश्र, डीडीसी सुमित कुमार, जिला योजना पदाधिकारी आदि भी मौजूद रहे. उद्घाटन सत्र में स्कूली छात्रों ने स्वागत गीत गाकर अतिथि का अभिवादन किया. प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक लोकगीत की प्रस्तुति की. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टॉल का भ्रमण कर जानकारी ली. मौके पर उप मुख्यमंत्री सहित अन्य वक्ताओं ने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं कार्यक्रमों पर चर्चा की. कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि आकांक्षा प्रखंड कार्यक्रम में वर्णित छह संकेतकों में से पांच संकेतकों को सूर्यगढ़ा प्रखंड ने संतृप्त कर लिया है, संपूर्णता अभियान के दौरान जिन जिलों अथवा प्रखंडों में तीन या अधिक संकेतकों को संतृप्ति प्राप्त कर ली गयी है, वहां संपूर्णता अभियान का आयोजन किया जा रहा है. नीति आयोग द्वारा स्थानीय स्तर पर वोकल फाॅर लोकल को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके पहले उपमुख्यमंत्री के प्रखंड कार्यालय पहुंचने पर डीएम ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. सबसे पहले उपमुख्यमंत्री प्रखंड कार्यालय परिसर में लगे संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम का संचालन स्नातक शिक्षक संदेश पटेल ने किया.

उपमुख्यमंत्री ने किया पौधारोपण

उद्घाटन कार्यक्रम के समापन सत्र में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, डीएम मिथिलेश मिश्र, डीडीसी सुमित कुमार, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रचित अग्रवाल आदि ने संयुक्त रूप से प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया. मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह एवं रामानंद मंडल, प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी, भाजपा के सूर्यगढ़ा नगर अध्यक्ष रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा, राम भक्त अमन कुमार, सीडीपीओ रीना कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर, बीएचएम प्रफुल्ल कुमार, राजेश कुमार प्रमाणिक,आकांक्षी प्रखंड फेलो तमन्ना सामल के अलावा जनप्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता व विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद रहे. ्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel