लखीसराय. स्थानीय डायट संस्थान के सहायक सुनील प्रसाद यादव को शनिवार को एक विदाई समारोह आयोजित कर ससम्मान विदाई दी गयी. बता दें कि यादव ने अपने सेवा अवधि में अधिकांश समय डायट लखीसराय में व्यतीत किये. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संजय बिहारी, पूर्व संगीत व्याख्याता राजेश कुमार, डॉ मनीषा प्रसाद, सुषमा कुमारी, मधुमिता कुमारी, स्मृति राज, प्रगति पल्लवी, मो जावेद, मो वासिक, विश्वजीत सिंह, सुनील कुमार उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता संस्थान के प्रभारी प्राचार्य डॉ वंदना कुमारी ने की. समारोह में डायट के सभी साधनसेवी एवं कार्यकाल कर्मी और प्रशिक्षु भी उपस्थित रहे. उपस्थित लोगों ने कहा कि श्री यादव जी ने अपनी सेवा अवधि में पूरी निष्ठा, समर्पण का उदाहरण पेश किया. इनकी सेवा अवधि सबों के लिए अनुकरणीय लिए अनुकरणीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है