लखीसराय. कार्यपालक अभियंता, गंगा पंप नहर प्रमंडल मुंगेर ने खेतों तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण भवन, गंगा पंप नहर सूर्यगढ़ा में जिले के किसानों के साथ बैठक आयोजित की. जिसका उद्देश्य कम वर्षापात के कारण खरीफ सिंचाई अवधि 2025 में कृषकों के खेतों तक पानी की सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित था. बैठक के दौरान कृषकों की समस्याओं एवं निदान पर विशेष चर्चा की गयी. बैठक में किसानों के द्वारा सूर्यगढ़ा पंप नहर से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गयी. पदाधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया कि नहर में कुछ स्थानों पर मरम्मत की आवश्यकता है, जिससे उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. सिंचाई सुविधा के लिए पदाधिकारीगण लगातार प्रयासरत हैं एवं विभागीय निर्देशानुसार नहर संचालन हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अधीक्षण अभियंता सिंचाई अंचल खड़गपुर, कार्यपालक अभियंता गंगा पंप नहर प्रमंडल मुंगेर, सहायक अभियंता सूर्यगढ़ा पंप नहर सूर्यगढ़ा, कनीय अभियंतागण एवं लखीसराय जिले के किसान उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है