23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिर का ध्वज तोड़ने से विवाद, डीएम-एसपी ने कराया शांत

जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र की तेतरहाट पंचायत में एक पक्ष के शरारती युवक ने मंदिर का ध्वजा तोड़ दिया

लखीसराय.

जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र की तेतरहाट पंचायत में एक पक्ष के शरारती युवक ने मंदिर का ध्वजा तोड़ दिया. इससे शनिवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एसडीओ शिवम कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि मो इयाज पिता मो युसूफ द्वारा एक मंदिर का ध्वज को तोड़े जाने की जानकारी मिलने के बाद स्थिति तनावपूर्ण होने लगी. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन एक्शन में आने के साथ ही घटनास्थल का सत्यापन कर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही दो अन्य युवकों को पूछताछ के लिए लेकर थाना पहुंची. मामले में एक पक्ष द्वारा लिखित आवेदन दिये जाने पर तेतरहाट थाना में बीएनएस की धारा 192/302/298/352/351(2) के तहत कांड संख्या 139/25 दर्ज कराया गया. दोनों पक्ष के साथ वरीय पदाधिकारियों ने शांति समिति की बैठक कर मामले को शांत कराया. फिलहाल स्थिति को देखते हुए पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

बोले एसडीपीओ :

एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि विवाद की जानकारी मिलते ही डीएम व एसपी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का काम किया. दोनों पक्ष के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गयी. अभी माहौल शांतिपूर्ण है. विधि-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है.

बोले डीएम :

डीएम मिथिलेश मिश्रा ने बताया को दो पक्षों के बीच किसी तरह विवाद नहीं है. तीन बच्चे थे, उसमें से एक व्यस्क था. जिसके द्वारा मंदिर का ध्वजा को तोड़ कर पत्ता तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था. जिसकी जानकारी होने पर लोगों ने आपत्ति दर्ज की है. जिसे देखते हुए वे लोग जिला से पहुंच कर लोगों से बातचीत कर मामले में शांति बनाये रखने की अपील की गयी है. डीएम ने कहा कि मामले में मंदिर के पुजारी की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel