डीएवी स्कूल में आयोजित हो रहा चौथे क्लस्टर स्तरीय दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट मीट
लखीसराय. स्थानीय डीएवी स्कूल के प्रांगण में बुधवार से चौथे दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल संवर्ग सम्मेलन प्रारंभ हुआ. जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सह डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में डीएवी भागलपुर जोन के एआरओ अनिल कुमार, क्लस्टर हेड सुधा झा सहित डीएवी महेशखुट एवं मधेपुरा के प्राचार्य भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी स्कूल के प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार कर रहे थे. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं विभिन्न जिलों से आये डीएवी स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने स्कूल के ध्वज के साथ मार्च पास्ट किया. स्पोर्ट मीट में कबड्डी, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, चेस एवं योग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर डीएम ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जब आप खेल खेलते हैं तो निखरते हैं. खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. जीत और हार दोनों ही में विनम्र भाव बनाये रहना चाहिए. उन्होंने बच्चों को लखीसराय के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व को बताने वाले अशोक धाम, संग्रहालय, लाली पहाड़ी के दर्शन की भी सुविधा की गयी है. वहीं विद्यालय के प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार ने अपने संबोधन में उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक गतिविधि के लिए ही नहीं बल्कि छात्रों के समग्र विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है. जो शारीरिक, मानसिक, तंदुरुस्ती, अनुशासन एवं टीमवर्क की भावना के कौशल का विकास करता है. बुधवार के खेल प्रतियोगिता में कबड्डी अंडर 14 बालक वर्ग में डीएवी खगड़िया को हराकर डीएवी लखीसराय ने जीत हासिल की. वहीं कबड्डी अंडर 14 बालिका वर्ग में भी महेशखूट को हराकर लखीसराय डीएवी ने जीत हासिल की. बॉक्सिंग अंडर 14 में आशुतोष कुमार ने गोल्ड मेडल, चेस में पूर्णिया डीएवी ने बेगूसराय डीएवी को हराकर फाइनल जीता.———————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है