मरीज को जल्द ही सीएचसी से उपलब्ध हो पायेगा ब्लड
अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की भी उठायी गयी मांग
सूर्यगढ़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में बुधवार से ईसीजी सेवा की शुरुआत हुई. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाईके दिवाकर, वरीय चिकित्सक डॉ राजीव कुमार, डॉ सीमा भारती, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार, स्टाफ नर्स विश्राम कुमार, विकेश कुमार, अंजुला कुमारी, रूपम कुमारी, पिंकी कुमारी, एएनएम रीना कुमारी, सुधा कुमारी आदि मौजूद रहे. मौके पर पटना से आये स्टेमी कोऑर्डिनेटर मंजीत कुमार द्वारा स्टाफ नर्स को ईसीजी करने के तरीके की जानकारी दी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में ईसीजी की सुविधा हो जाने से हृदय रोग से संबंधित मरीजों के इलाज में काफी सुविधा होगी. पहले हृदय रोग के मरीजों की जांच के लिए उसे सदर अस्पताल लखीसराय भेजना पड़ता था. अब इन मरीजों की प्रारंभिक जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में ही हो पायेगा. गंभीर स्थिति में ही मरीजों को रेफर किया जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था हो इसके लिए सिविल सर्जन से मांग किया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा एक बड़ी आबादी का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही यहां अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा होगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में लखीसराय से ब्लड मंगाकर आवश्यकता अनुसार मरीज को चढ़ाने की व्यवस्था भी की गयी है. एक सप्ताह के अंदर इसे शुरू कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है