24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगामी विस चुनाव की जरूरी तैयारियां समय पर करें पूरा : डीएम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा शनिवार को राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ ईवीएम और वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया

राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ डीएम-एसपी ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण

लखीसराय.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा शनिवार को राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ ईवीएम और वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी अखिलेश कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. डीएम ने वेयर हाउस के अंदर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जिसमें सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए 25 मई से शुरू हो रही एफएलसी की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाय. उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि एफएलसी के दौरान हर दिन अधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति जरूरी है. इससे आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी कार्य पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किये जा सकेंगे. डीएम ने वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों और डिस्प्ले की भी जांच की. सुरक्षा में लगे कर्मियों को निर्देश दिया गया कि बिना लॉगबुक में प्रविष्टि के कोई व्यक्ति वेयर हाउस में प्रवेश नहीं करे. परिसर की साफ सफाई सुनिश्चित करने को भी कहा गया. निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्यालय के कर्मी पंकज कुमार, कुंदन कुमार, जुली कुमारी, रजनीश कुमार सहित राजनीतिक दलों से विनोद कुशवाहा, सुनील कुमार, दीपक कुमार, राजकुमार महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel