ग्रामीणों ने कहा: पोल गिरने से हो सकता है अप्रिय घटना
चानन. प्रखंड के एलकेवी नहर मननपुर बस्ती के पास पिछले सप्ताह हवा और बारिश के कारण कई बिजली के खंभा टूट गया था, जिसको बिजली विभाग द्वारा आज तक ठीक नहीं किया गया. बिजली विभाग की लापरवाही इतनी है कि कोई बड़ी घटना घट सकती है. ग्रामीणों द्वारा कई बार मौखिक रूप से संबंधित विभाग को बोला भी गया लेकिन उनके कानों पर जू तक नहीं रेंगा. बिजली खंभा गिरने की कई गांवों में दिखने को मिल जायेगी, अगर कोई घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. वहीं इस संबंध मे बिजली विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार ने बताया कि धीरे-धीरे सभी टूटे हुए खंभा को ठीक कर दिया जायेगा.———————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है