नगर परिषद की शहरी विक्रय समिति की बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर जोर
बड़हिया. नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को शहरी विक्रय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य ने की. जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने, अतिक्रमण हटाने और बाजार क्षेत्र को सुव्यवस्थित करने को लेकर कई अहम निर्णय लिए गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री कृष्णा चौक की तर्ज पर अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष कार्यालय स्थापित किये जायेंगे. नगर क्षेत्र में अस्थायी दुकानदारों की पहचान के लिए सर्वे कराया जायेगा. सर्वे के आधार पर उन्हें निर्धारित स्थान पर ही दुकान लगाने का निर्देश दिया जायेगा.वेंडिंग जोन और नो पार्किंग जोन होगा चिन्हित
श्री कृष्णा चौक से यूको बैंक तक के हिस्से को वेंडिंग जोन घोषित किया जायेगा. साथ ही नो पार्किंग क्षेत्र भी चिन्हित किया जायेगा. कांग्रेस ऑफिस के पास पार्किंग की व्यवस्था के लिए पत्राचार किया जायेगा. अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. लोहिया चौक स्थित हाई स्कूल के पास के अतिक्रमण को खाली कराया जायेगा. पार्किंग के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बैठक में अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष से नियमित अंतराल पर अतिक्रमण हटाने का अनुरोध भी किया गया.
टोटो चालकों के लिए रूट होंगे तय, कोड भी मिलेगा
नगर क्षेत्र में चलने वाले सभी टोटो चालकों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया जायेगा. प्रत्येक टोटो को एक कोड दिया जायेगा और चालकों से उनकी इच्छित रूट की जानकारी ली जायेगी. तय रूट के अनुसार, लोहिया चौक से श्री कृष्णा चौक की ओर जाने वाले टोटो मस्जिद गली से प्रवेश करेंगे और यूको बैंक गली से निकलेंगे. महारानी स्थान जाने वाले टोटो नागवती स्थान मार्ग से जायेंगे और गणेश मंदिर गली से लौटेंगे. नगर परिषद ने स्पष्ट किया कि यातायात को सुगम बनाने और बाजार व्यवस्था सुधारने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है