लखीसराय. शहर के वार्ड नंबर 10 नया टोला में आपसी विवाद में मारपीट में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. पीड़ित की पत्नी ने टाउन थाना को एक आवेदन दिये जाने की बात कही है. रविवार की शाम को नया टोला निवासी राजेंद्र तांती के पुत्र बबलू कुमार एवं श्रवण श्रवण तांती ने अपने मुहल्ले के संजय ठाकुर एवं बलदेव ठाकुर के पुत्र गिरधारी कुमार को लोहे के रॉड से पीटकर घायल कर दिया. दोनों की सिर फट गया है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. संजय ठाकुर की पत्नी मोनी देवी ने टाउन थाना को एक आवेदन देने की बात कही है. इधर, टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि अभी तक उनके संज्ञान में मामला नहीं आया है. आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है