बड़हिया बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, दी चेतावनी
बड़हिया.
बड़हिया बाजार में लगातार लग रहे जाम और आम लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए शनिवार की शाम प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया. जिलाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी राकेश आनंद, थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान जगदंबा पथ, लोहिया चौक, श्रीकृष्ण चौक, थाना रोड सहित बाजार के कई हिस्सों में अधिकारियों ने पैदल घूमकर निरीक्षण किया और सड़क पर सामान लगाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी. इस दौरान सड़क पर ई-रिक्शा व ऑटो खड़ा करने वालों से भी जुर्माना वसूला गया. नगर परिषद कर्मियों ने तीन दुकानदारों से कुल 15 सौ रुपये और चार ई-रिक्शा चालकों से दो-दो सौ रुपये के हिसाब से कुल आठ सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया. अभियान के दौरान जैसे ही दुकानदारों ने अधिकारियों और पुलिस बल को देखा, वैसे ही हड़कंप मच गया और कई लोगों ने अपने दुकान के आगे से सामान हटाना शुरू कर दिया. नप ईओ रवि कुमार आर्य ने स्पष्ट कहा कि अगली बार अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त कर जुर्माना लगाया जायेगा. सीओ राकेश आनंद ने बताया कि पहले भी दो दिन पूर्व दुकानदारों को चेतावनी दी गयी थी, लेकिन वे नहीं माने. अब सख्त कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने वाहन चालकों से भी अपील किया कि सड़कों पर अनियंत्रित रूप से वाहन खड़ा न करें, इससे जाम की समस्या बढ़ती है. इस अभियान में नगर परिषद के मृत्युंजय कुमार मुन्ना, शंकर कुमार, रणधीर कुमार सहित अन्य कर्मी भी शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है