सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव में कुछ लोगों ने एकजुट होकर इसी गांव के रहने वाले नथुनी ठाकुर के घर पर आकर मारपीट की. घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है. मामले को लेकर नथुनी ठाकुर के पुत्र विजय कुमार के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गांव के सीताराम ठाकुर के तीन पुत्रों सचिंद्र ठाकुर, पवन ठाकुर, पंकज ठाकुर, स्व प्रकाश ठाकुर के पुत्र रूपेश कुमार, सचिंद्र ठाकुर के पुत्र अमन कुमार व पवन ठाकुर के पुत्र राजवीर कुमार को नामजद किया गया है. मारपीट में शिकायतकर्ता के अलावे मुकेश ठाकुर की पत्नी वंदना देवी, रंजन ठाकुर की पत्नी पुष्पा देवी व पुत्र रोशन कुमार, मनोज ठाकुर के पुत्र सूरज कुमार आदि जख्मी हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में हुआ. आरोपित पक्ष पर घर में घुसकर लूटपाट करने व केस करने का पर सब परिवार जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है