24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ताजिया जुलूस में सिर्फ एक साउंड अनाउंसमेंट के लिए रहेगा

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में सभी दल के प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि ने अपने-अपने क्षेत्र के पिछले बार के ताजिया जुलूस की स्थिति से अवगत कराया. जिसे अधिकारियों ने नोट किया. जिस क्षेत्र में गड़बड़ियां हुई, वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का निर्देश दिया गया. साथ ही संबंधित लोगों को कहा गया कि वे लोग एक कमेटी के गठन के जिम्मेदार लोगों को सुरक्षा सदस्य के रूप में रखें. जिसकी सचिव व अध्यक्ष को जिम्मेवारी सौंपी गयी व उनसे अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन कर पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गयी. बैठक में कहा गया कि पर्व के दौरान डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. ताजिया जुलूस के दौरान सिर्फ एक साउंड का प्रयोग करेंगे. जिस पर शांतिपूर्वक तरीके से जुलूस में चलने का अनाउंस करते रहेंगे. जुलूस के दौरान दंडाधिकारी पुलिस बल भी तैनात किया जायेगा. किसी भी प्रकार के बाद विवाद होने पर मजिस्टेट एवं पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दें. जिससे कि दोनों अधिकारियों के द्वारा हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया जा सके. सभी थानाध्यक्ष को यह निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जुलूस के दौरान कड़ी नजर रखेंगे. शरारती व असमाजिक तत्व एवं अफवाह फैलाने वाले का पूर्व से ही चिन्हित करें. बैठक में वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, राहुल कुमार, ओमप्रकाश सिंह, एसडीपीओ शिवम कुमार, मुख्यालय डीएसपी विश्वजीत कुमार सिंह सहित सभी थानाध्यक्ष, सभी बीडीओ एवं सीओ समेत मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि,पार्टी प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel