23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के लखीसराय में स्कूल जा रही लड़की के सर में सिरफिरे प्रेमी ने मारी गोली, हालत नाजुक

बिहार के लखीसराय में प्रेम प्रसंग में एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के सर में गोली मार दी. युवक ने अपनी जान देने की भी कोशिश है.

बिहार के लखीसराय में प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक ने लड़की के सर में गोली मार दी. वहीं लड़की पर जानलेवा हमला करने के बाद सिरफिरे ने खुद की जान लेने की कोशिश भी की जिसमें वो सफल नहीं रहा. ग्रामीणों ने हथियार के साथ लड़के को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. वहीं लड़की को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. स्कूल जाने के दौरान लड़की पर जानलेवा हमला किया गया. घटना बडहिया के पाली पंचायत के कमालपुर की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

प्रेमी ने मारी प्रेमिका को गोली

घटना को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार, करमपुर निवासी मुकेश महतो की पुत्री नीलम कुमारी रोजाना की तरह पढ़ाई के लिए अपने स्कूल, उच्च विद्यालय बिरूपुर जा रही थी. वहीं उसके सिरफिरे प्रेमी ने उसे रास्ते में ही आकर गोली मार दी. मामला प्रेम-प्रसंग के विवाद का बताया जा रहा है. हमला करने वाले सिरफिरे प्रेमी की पहचान रामइकबाल व महतो के पुत्र बमगाली कुमार उर्फ रहीश कुमार के रूप में की गयी है. लड़की को गोली मारने के बाद प्रेमी ने खुद भी जान देने की कोशिश की लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सका.

प्रेम-प्रसंग में विवाद का मामला

मिली जानकारी के अनुसार, करीब साल भर से लड़का और लड़की के बीच में प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं.युवक उत्तर प्रदेश में एक कंपनी में काम करता है. वह सोमवार को ही अपने घर वापस आया था. बताया जा रहा है कि प्रेमी की इच्छा थी कि लड़की उसके साथ यूपी चले. लेकिन प्रेमिका इसके लिए तैयार नहीं थी. जिससे नाराज होकर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या करने की ठान ली और उसे गोली मार दी. लड़की को आनन-फानन में लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. गंभीर हालत में उसे पहले समीप के निजी अस्पताल लाया गया. फिर बडहिया रेफरल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार बाद उसे तत्काल रेफर कर दिया गया है.

प्रेमी ने खुद भी जान देने की कोशिश की

प्रेमिका को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की. लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो सका. जिसके बाद अपनी जान देने के लिए वह बिजली के एक खंभे पर चढ़ गया. करंट का झटका लगने के बाद वह नीचे गिर गया. उसे पुलिस के पास लोगों ने सौंप दिया. लड़के को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

यूपी से हथियार साथ लेकर आया था

पुलिस की गिरफ्त में प्रेमी युवक ने बताया है कि कुछ महीने पूर्व प्रेमिका की मांग में उसने सिंदूर भी भरा था. जिसकी जानकारी लड़की की मां को हो गयी और उसने युवक को कड़ी चेतावनी दी थी. युवक ने स्वीकारा है कि वह यूपी से ही हथियार लेकर आया था. प्रेमिका उसके साथ जाने को तैयार नहीं हुई तो उसने अपने किसी दोस्त की मदद से 7000 रुपए में हथियार और दो जिंदा कारतूस खरीदकर लाया था. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लखीसराय से शशिकांत मिश्रा की रिपोर्ट

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel