बड़हिया.
प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उच्च विद्यालय बीरूपुर में आयोजित स्काउट एंड गाइड का पांच दिवसीय शिविर का समापन प्रशिक्षक सूरज कुमार की देखरेख में मंगलवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य हीरा कुमार ने की. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य अरविंद कुमार भारती व प्रभारी प्राचार्य हीरा कुमार उपस्थित हुए. विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया. स्काउट गाइड के अनेक टीमों ने अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया. जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी स्काउट गाइड के बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करके समाज के लिए उपयोगी उपकरण के रूप में काम करते हैं. विभिन्न प्रकार के पर्व त्यौहारों, परीक्षाओं, श्रावणी मेला, दशहरा पर्व मेला आदि में स्काउट गाइड के बच्चे अपनी सहभागिता प्रदान करते हैं. विभिन्न प्रकार की आपदाओं में भी स्काउट गाइड के बच्चे समाज की सेवा में तत्पर रहते हैं और इससे उनमें सकारात्मकता का विकास होता है. संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं को पूर्णता प्रदान करता है. अनुशासन, सहयोग की भावना, सामाजिक समरसता निर्माण, कार्य प्रवृत्ति, उच्च सोच आदि के विकास में स्काउट गाइड प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मुकेश कुमार ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है