27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलस्तर में लगातार वृद्धि से बाढ़ का खतरा

जलस्तर में लगातार वृद्धि से बाढ़ का खतरा

सूर्यगढ़ा. नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण लखीसराय जिले में बाढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. पिपरिया प्रखंड में बाढ़ का खतरा सर्वाधिक बढ़ गया है. यहां पथुआ व कन्हरपुर गांव में चारों तरफ बाढ़ का पानी है. गांव का जिले के अन्य भाग से सड़क संपर्क पूरी तरह भंग हो गया है. प्रशासन द्वारा यहां आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था की गयी है. रामचंद्रपुर व डीह पिपरिया गांव में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. सोमवार को पिपरिया अंचलाधिकारी प्रवीण अनुरंजन द्वारा पथुआ कन्हरपुर के अलावे बसौना व डीह पिपरिया गांव में स्थिति की जानकारी ली गयी. अंचलाधिकारी ने बताया कि अभी किसी भी गांव में आबादी वाले इलाका में बाढ़ का पानी प्रवेश नहीं किया है. जलस्तर में इसी रफ्तार से वृद्धि होती रही तो दो-तीन दिनों में पिपरिया प्रखंड में बाढ़ का संकट गहरा जायेगा. सोमवार को प्रशासन द्वारा रामचंद्रपुर गांव में नाव उपलब्ध कराया गया है.

सूर्यगढ़ा प्रखंड में भी बढ़ी परेशानी

किसानों से मिली जानकारी के मुताबिक कजरा-उरैन पथ में आजाद नगर मोड़ के समीप सड़क कटने से पहाड़ी क्षेत्र का पानी आसपास के टाल क्षेत्र में फैल कर फसलों को बर्बाद कर रहा है. इससे धान आदि की फसल बर्बाद हो रही है. अतिवृष्टि के कारण निकला इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है. किऊल नदी का पानी अपने किनारे को डूबती सुरक्षा तटबंध को छुती नजर आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel