सूर्यगढ़ा. विभिन्न थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोन किया गया. आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार ने जनता दरबार में भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की. राजस्व कर्मचारी ने बताया कि यहां दो नये मामले आये. जिसमें दोनों पक्षों को नोटिस भेज कर सुनवाई की अगली तिथि को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. अलीनगर गांव के रहने वाले स्व सरयुग के यादव के पुत्र कैलू यादव द्वारा इसी गांव के रहने वाले गोविंद यादव के पुत्र विकास कुमार के खिलाफ वाद लाया गया है. यहां किसी भी मामले की सुनवाई नहीं हुई. इधर, पीरीबाजार थाना में थानाध्यक्ष रोहित कुमार व राजस्व कर्मचारी विवेक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक मामले की सुनवाई हुई, जिसका निष्पादन नहीं हो पाया. चानन थाना में अंचलाधिकारी रवि कुमार द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधित चार मामले की सुनवाई की गयी. मौके पर मौजूद राजस्व कर्मचारी दीपेंद्र कुमार ने बताया कि इनमें से तीन मामले का निष्पादन कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है