लखीसराय/बड़हिया.
बिहार सवर्ण आयोग के अध्यक्ष सह भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. महाचंद्र सिंह शनिवार को पटना से लखीसराय जाते हुए बड़हिया पहुंचे. बड़हिया में स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. डॉ. सिंह पहले बड़हिया निवासी रामानुज सिंह के आवास पर कुछ देर के लिए रुके, जहां फूल-मालाओं के साथ उनका अभिनंदन किया गया. इस दौरान डॉ. सिंह ने लोगों से अनौपचारिक बातचीत की और सवर्ण समाज की समस्याओं, राज्य की कानून-व्यवस्था तथा सवर्ण आयोग की आगामी योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य न केवल सवर्ण व्यवसायियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना है, बल्कि पारंपरिक कारीगरों को भी आर्थिक संबल देना है. रामानुज सिंह के आवास से निकलने के बाद डॉ. सिंह इंदुपुर पहुंचे, जहां एसपी सिंह के निवास पर शिष्टाचार मुलाकात की. इसके बाद वे ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से प्रसिद्ध अशोकधाम के लिए निकल पड़े. इस दौरान बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. महाचंद्र सिंह ने दो टूक कहा कि राज्य सरकार इस पर पूरी गंभीरता से नजर बनाये हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं एक-एक घटना पर नजर रख रहे हैं और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. मौके पर रामानुज सिंह, एसपी सिंह, अधिवक्ता विपिन कुमार सिंह, अनिल सिंह, गोपाल कुमार, ललन सिंह, अरुण महतो, मुन्ना प्रसाद मंडल, समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे. इधर, लखीसराय स्थित अशोक धाम मंदिर में डॉ सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बाबा इंद्रदमनेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है