लखीसराय.
बड़हिया थाना क्षेत्र के ताजपुर स्थिति एनएच-80 मुख्य सड़क पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान ताजपुर निवासी 70 वर्षीय नुनुवती देवी के रूप में है. बताया जा रहा है कि वृद्धा अपने पोते को सड़क के दूसरे किनारे स्थित निजी स्कूलों में पहुंचाकर वापस घर लौट रही थी. सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. जिन्हें इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया था. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता का पैर का एक्स-रे कराया गया. जिसमें पैर के फैक्चर होने व सिटी स्कैनिंग से सिर में गंभीर चोट लगने की पुष्टि के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर संस्थान रेफर किया गया था. परिजन पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए पटना जिला स्थित निजी अस्पताल ले गये. जहां भर्ती करने के दौरान पीड़िता की मौत हो गयी. निजी अस्पताल के चिकित्सक ने जांच उपरांत मौत की पुष्टि कर दिया. उसके बाद परिजन शव को लेकर वापस लखीसराय लौट गये. इधर, मौत की खबर सुन परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय जनप्रतिनिधि ने पीड़िता को सड़क दुर्घटना लाभ के तहत सरकार से उचित मुआवजा देने का मांग किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है