रोटरी क्लब द्वारा लाल इंटरनेशनल स्कूल में की गयी बच्चों के आंखों की जांच
लखीसराय. रोटरी क्लब व रेडक्रॉस सोसायटी लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सदर प्रखंड के लाल इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य जागरूकता सह नेत्र जांच से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ज्ञात हो कि बच्चों के आंख की बढ़ती हुई समस्या से निजात के लिए रोटरी इंटरनेशनल के ड्रीम प्रोजेक्ट के ‘उज्जवल दृष्टि अभियान’ के तहत आंख का नि:शुल्क जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया जाता है. पिछले कई वर्षों से जिले के विभिन्न विद्यालयों में ऐसा कार्यक्रम चलाया गया है. प्राथमिक जांच में लगभग 20 प्रतिशत बच्चों में दृष्टि दोष की समस्या देखी जा रही है, जो बहुत ही गंभीर बात है. इस अवसर पर रोटरी क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट सह रेडक्रास सोसायटी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ रामानुज प्रसाद सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित बातों पर विस्तृत जानकारी बच्चों से साझा किया तथा विभिन्न समस्या से निजात के उपाय की चर्चा की. डॉ संतोष कुमार ने बच्चों को आंख से संबंधित बातों पर विस्तृत जानकारी दी. वहीं डॉ अरुण कुमार ने ओरल हाइजीन से संबंधित बातों की जानकारी साझा की. मौके पर रोटरी क्लब के सत्राध्यक्ष ई. सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सचिव रामयतन कुमार, रोटेरियन जितेंद्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह, संजीव कुमार व आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक मुकेश कुमार ने बूके भेंट कर किया.————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है