23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज: छात्र व कर्मियों की हुई स्वास्थ्य जांच

दवा वितरण से एक नयी उमंग देखने को मिली एवं सबने उन्मुक्त कंठ से इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की

पांच दिवसीय परिचय कार्यशाला के दूसरे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लखीसराय. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रांगण में पांच दिवसीय परिचय कार्यशाला के दूसरे दिन गुरुवार को सभी छात्र-छात्राओं एवं संस्थान के सेवा कर्मियों का स्वास्थ्य जांच हुई. स्वास्थ्य जांच से पहले स्वास्थ्य के प्रति एक जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया. जिसमें सदर अस्पताल लखीसराय के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष, एएनएम सोनम कुमारी एवं सुमन कुमारी, एमटीएस राजीव कुमार, योगाचार्य ज्वाला ने उपस्थित लोगों को चिकित्सीय जांच सेवा एवं रोगों के प्रति स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों में जन जागृति फैलाने का कार्य किया. मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर संस्थान के प्राचार्य आरके रंजन, डॉ आशीष, डॉ पंकज बैठा व विभागाध्यक्ष सूरज कुमार ने किया. स्वास्थ्य जागरूकता करते हुए मौजूद चिकित्सक ने महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर एवं गर्भाशय कैंसर के बारे में जागरूकता फैलायी. विद्यार्थियों को सिगरेट, गुटखा व तंबाकू के प्रति सचेत करते हुए उन्हें नशा से बचने एवं करने पर होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी अवगत कराया गया. योगाचार्य ज्वाला ने प्रतिदिन प्राणायाम के द्वारा कैंसर ग्रस्त रोगों में शुद्ध ऑक्सीजन की उपलब्धता से होने वाले लाभ के बारे में भी छात्रों को बताया. मौजूद चिकित्सक टीम ने सबों का बीपी, शुगर एवं अन्य रोगों का उपस्थित सभी व्याख्याता एवं कालेज कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया. स्वास्थ्य जांच कराने वालों में प्राचार्य आरके रंजन के अलावा मिथिलेश कुमार, रितेश कुमार, नूर सब्बाह, रितु सिन्हा एवं अन्य सभी अतिथि प्रयोगशाला सहायक मौजूद रहे. मौके पर मौजूद छात्राओं ने अपनी गोपनीय पीड़ाओं को भी चिकित्सक टीम से साझा किया एवं उनके उपचार के लिए दवा प्राप्त किया. छात्र-छात्राओं में स्वास्थ्य जांच एवं मौके पर ही दवा वितरण से एक नयी उमंग देखने को मिली एवं सबने उन्मुक्त कंठ से इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं ऐसी कार्यशाला आयोजित करने के लिए निकट भविष्य में भी चिकित्सक एवं संस्थान के प्रबंधन टीम से आग्रह किया. स्वास्थ्य जांच करने वाले विद्यार्थियों में धोनी कुमार, रौनक कुमार, मोहित कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, अनुराग राज, मनीष कुमार, अभिजीत आनंद, सुधांशु कुमार, सुमित कुमार, रूपेश कुमार, शिवम कुमार, राकेश कुमार, साहिल सिंह, अंकित कुमार, परदेसी कुमार, अमन राज सहित कई छात्राएं भी उपस्थित रहीं.

—————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel