बड़हिया. प्रखंड के जैतपुर मोड़ के पास एक ई-रिक्शा को पीछे से आ रही एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन के द्वारा टक्कर मार दिये जाने से ई-रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जा रहा है कि प्रतापपुर निवासी 45 वर्षीय संजय कुमार ई-रिक्शा से बड़हिया बाजार जा रहे थे, इसी दौरान जैसे ही ई-रिक्शा जैतपुर के समीप पहुंचा कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे संतुलन बिगड़ते ही संजय कुमार ई-रिक्शा से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाया और बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है