23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा घोटाले के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने फूंका डिप्टी सीएम का पुतला

जिला के शिक्षा सहित विभिन्न विभागों में हो रहे घोटाले की जांच को दिशाहीन और शिथिल करने की कोशिश के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने रविवार को शहीद द्वार पर स्थानीय विधायक सह बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का पुतला दहन किया

घोटाले की जांच को दिशाहीन और शिथिल करने की कोशिश का लगाया आरोप

लखीसराय.

जिला के शिक्षा सहित विभिन्न विभागों में हो रहे घोटाले की जांच को दिशाहीन और शिथिल करने की कोशिश के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने रविवार को शहीद द्वार पर स्थानीय विधायक सह बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का पुतला दहन किया. पुतला दहन के दौरान नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग के आठ सौ से अधिक विभिन्न योजनाओं के तरह कार्यों में करोड़ों की राशि निकाल ली गयी है. जिसे लेकर इंडिया गठबंधन ने इसके खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है. जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयवार योजना और संवेदकों की सूची सार्वजनिक की गठबंधन की मांग पर सहमति जताने के बावजूद आज तक इसे जारी नहीं किया गया, न ही असली घोटालेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. गठबंधन के जिला संयोजक जितेंद्र कुमार ने कहा कि उप मुख्यमंत्री के दबाव में जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है और श्री सिन्हा के संवेदक संबंधी व भाजपा नेता को बचाया जा रहा है. इंडिया गठबंधन द्वारा आज पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ”अनीश”, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव हर्षित यादव, सहायक सचिव विश्वरंजन, अरुण कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, श्रीराम भगत, धनंजय कुमार, कांग्रेस के महेश यादव सहित राजद, सीपीएम तथा माले के नेता भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel