लखीसराय.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र ने विधानसभा निर्वाचन-2025 की तैयारी को ले विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी के साथ समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बैठक की. डीएम ने सभी को निर्देश दिया कि सभी बूथों पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, टॉयलेट, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करें. उनके द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की भी समीक्षा की गयी. कार्मिक कोषांग की समीक्षा के क्रम में कर्मियों के डाटा की जानकारी ली गयी और यह निर्देश दिया गया कि जिला स्थित जिस भी कार्यालय से कर्मी द्वारा डाटा उपलब्ध नहीं कराया गया है उनसे जल्द प्राप्त कर लें. बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पम्मी रानी, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, निदेशक एनईपी नीरज आनंद, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, वरीय उप समाहर्ता प्राची कुमारी एवं संबंधित कोषांग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है