सूर्यगढ़ा. पिपरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड प्रमुख लुसी देवी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक हुई. जिसमें बीडीओ रितु रंजन, बीपीआरओ रचित कुमार अग्रवाल, सीडीपीओ मोना कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार सहित कई प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी विभिन्न पंचायत के मुखिया पंचायत समिति सदस्य आदि शामिल हुए. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएचइडी, मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा हुई. गर्मी को मौसम को देखते हुए पीएचइडी विभाग के पदाधिकारी से क्षेत्र में जलापूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया. पंचायत प्रतिनिधियों ने विद्यालय में शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता जताते हुए इसमें सुधार की मांग की. विद्यालय से दूर रहने वाले बच्चों को विद्यालय में नामांकन पर जोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है