23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्यगढ़ा में तीन जगहों पर खुला जीविका दीदी का सिलायी केंद्र

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीविका द्वारा ग्रामीण महिलाओं को जीविकोपार्जन के लिए अब उनकी योग्यता और रूचि के अनुरूप सिलायी केंद्रों से भी जोड़ा जा रहा है

लखीसराय.

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीविका द्वारा ग्रामीण महिलाओं को जीविकोपार्जन के लिए अब उनकी योग्यता और रूचि के अनुरूप सिलायी केंद्रों से भी जोड़ा जा रहा है. ये महिलाएं जीविका से संबद्ध स्वयं सहायता समूहों से जुड़ीं हैं. इसके लिए जीविका से संबद्ध संकुल स्तरीय संघों के तत्वावधान में सिलायी केंद्र खोले जा रहे हैं. सोमवार को जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के सूर्यपूरा, बरियारपुर और महेशपुर में सिलायी केंद्र का शुभारंभ किया गया. यह केंद्र ज्ञान गंगा एवं सरल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा संचालित किये जायेंगे. इसी प्रकार सिलायी केंद्र को जिले के सभी प्रखंडों में खोले जायेंगे. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाना और उन्हें रोजगार के नये अवसर प्रदान करना है. इन सिलाई केंद्रों से आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस की सिलाई होगी और मांग के अनुरूप आपूर्ति की जायेगी, बाद में अन्य विद्यालयों में भी ड्रेस की आपूर्ति की जायेगी. इन तीन सिलाई केंद्रों से सौ से अधिक जीविका दीदियों को रोजगार मिला है.

आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए ड्रेस सिलने की मिलेगी जिम्मेदारी

आंगनबाड़ी केंद्रों पर ड्रेस की आपूर्ति के लिए एक जुलायी 2025 को ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार एवं समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है. इस संबंध में प्रबंधक गैर कृषि निशिकांत पटेल ने बताया कि इन सिलायी इकाइयों के माध्यम से स्थानीय महिलाएं स्कूल ड्रेस और अन्य प्रकार के परिधानों की सिलायी करेंगी. इसके लिए इन्हें प्रशिक्षण, मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान किया का रहा है. बढ़ते क्रम में इन सिलायी केंद्रों को बाजार से जोड़ा जायेगा, जिससे जीविका दीदियों द्वारा निर्मित परिधानों को उचित कीमत मिल सके और वो आत्मनिर्भर भी बन सके. साथ ही निर्मित उत्पादों को अच्छी कीमत मिल सके. सिलाई केंद्रों से होने वाली आमदनी से जीविका दीदियों को जीविकोपार्जन का नया आयाम मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel