चानन.
स्थानीय थाना क्षेत्र के भंडार गांव में सीआरपीएफ जवान हरखित यादव के घर से रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने पांच लाख रुपये से अधिक संपत्ति की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह रविवार को भी सीआरपीएफ जवान की पत्नी खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चली गयी. वहीं देर रात सूनसान पाकर चोर घर की दीवार पर चढ़कर पशु के बथान में गया, उसके बाद घर की खिड़की के सहारे छत पर चढ़ गया और सीढ़ी से नीचे चला गया और मास्टर चाबी से गोदरेज गोदरेज खोल कर एक भर सोने की चेन, सोने का मंगल सूत्र, कान की बाली, अंगूठी, नथ, पायल सहित एक लाख रुपये से ज्यादा नगद की चोरी कर ली. घटना की जानकारी उस समय मिली, जब सीआरपीएफ जवान की पत्नी सुबह जानवर को चारा देने के लिए उठी थी. तब देखा कि गोदरेज खुला है, देखते के साथ वह संतुलन खो दिया. वहीं इसकी जानकारी पड़ोस के लोगों को हई तो वे घर पहुंचे तथा जवान की पत्नी को ढांढ़स बंधाया. जिसकेबाद घर का कुछ सामान बाहर में फेंका हुआ पाया गया. चोर द्वारा अटैची को भी तोड़ कर देखा गया लेकिन उसमें सिर्फ कपड़ा था, जिसे वहीं छोड़ दिया गया. इस चोरी की घटना में कुल मिलाकर पांच लाख रुपये चोरी की गयी. बताते चलें कि घर में सिर्फ सीआरपीएफ की पत्नी अकेली थी और सीढ़ी पर लगा दरवाजा को बंद करना भूल गयी, जिसके कारण घर मे चोर घुस गया. अगर दरवाजा बंद रहता तो इस तरह की घटना को टाला जा सकता था. सीआरपीएफ के जवान अभी जम्मू कश्मीर में अपनी ड्यूटी पर है. घटना को लेकर उनकी पत्नी सुनीता देवी ने चानन मे लिखित आवेदन दिया गया, थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है