27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के लखीसराय में गंगा घाट पर मिला किशोर का क्षत-विक्षत शव, सिर में गोली मारकर हत्या की आशंका से सनसनी

Bihar Crime News: बिहार के लखीसराय में गंगा घाट पर एक किशोर का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. आशंका जतायी जा रही है कि सिर में गोली मारकर किशोर की हत्या की गयी होगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bihar Crime News: लखीसराय के बड़हिया के खुटहा चेतन टोला स्थित बालकिशोर सिंह गंगा घाट पर गुरुवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्थानीय लोगों ने गंगा नदी में एक किशोर का क्षत-विक्षत शव देखा. शव की पहचान चेतन टोला निवासी चुन्नू सिंह उर्फ चुना के 14 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई.

अपनी दुकान से निकलने के बाद हुआ था लापता

अमन अपने पिता के साथ सिपाही स्थान पर किराना दुकान चलाता था और बुधवार की दोपहर से ही लापता था. परिजनों ने बताया कि अमन दोपहर करीब 11 बजे दुकान से कहीं निकला था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन और आस-पड़ोस में पूछताछ के बावजूद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजन परेशान हो गए. गुरुवार सुबह ग्रामीण जब गंगा स्नान के लिए पहुंचे, तो घाट के पास एक शव पानी में तैरता दिखा. शव की हालत काफी खराब थी. पास जाकर देखने पर मृतक की पहचान अमन कुमार के रूप में की गई.

ALSO READ: बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़े पर सीएम नीतीश ने साधा निशाना, जमकर बरसे मुख्यमंत्री

सिर में गोली मारे जाने की आशंका

स्थानीय लोगों का कहना है कि किशोर की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है. उसके सिर में गोली मारे जाने की आशंका है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई होगी. शव कई घंटों से पानी में रहने के कारण बुरी तरह से सड़-गल चुका था. जलजीवों ने शरीर का अधिकांश भाग नष्ट कर दिया था, केवल चेहरा कुछ हद तक पहचान योग्य रह गया था.

पुलिस ने शव को बरामद किया, छानबीन शुरू हुई

घटना की सूचना मिलते ही बड़हिया थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया. घटनास्थल से कोई हथियार या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. पुलिस ने आसपास के इलाके में छानबीन शुरू कर दी है और घटना के हर पहलू पर जांच की जा रही है.

गांव में मातम छाया

घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. मृतक के परिजन, विशेषकर माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस जघन्य हत्या की जल्द से जल्द जांच कर अपराधियों को सख्त सजा दी जाए. घटना की सूचना पाकर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. यदि पुलिस और प्रशासन समय रहते ठोस कदम नहीं उठाते हैं तो लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ेगी.

बोला थानाध्यक्ष …

थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel