हलसी.
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर पंचायत के धीरा गांव में रविवार को विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरने से एक दुधारू गाय की मौत हो गयी. इससे पशुपालक रूपन महतो के पुत्र केदार महतो के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश दिखाया. ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार कहने के बावजूद विभाग द्वारा पुराना व जर्जर तार नहीं बदला जाता है. जिस वजह से इस तरह की घटनाएं बराबर होती रहती है. पशुपालकों द्वारा बिजली विभाग के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया गया. पशुपालकों द्वारा मुआवजा का मांग की गयी. हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पशुपालक केदारनाथ के एक दुधारू गाय की विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिरने से मृत्यु हुई है. उसको लेकर केदारनाथ द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. मामले में जांच करते हुए सुसंगत कार्रवाई की जायेगी. वहीं इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता धीरेंद्रनाथ शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दी गयी है. सूचना को संज्ञान में लिया गया तो जानकारी मिली की पशुपालक के द्वारा सड़क किनारे बिजली के खंबे में के नीचे अपना पशु बांध रहे थे, पशु के लिए उचित पशु शेड का व्यवस्था नहीं किया गया था. वहीं धीरा गांव दो फेज एवं एक अर्थ बिजली विभाग द्वारा तार खींचा गया था, लेकिन ग्रामीणों ने दो फेज एवं एक अर्थ को भी फेज बनाकर तार खींचने का कार्य किया गया. वह भी अर्थ को बिना इंसुलेटर के ही पोल पर बांधते हुए खींचा गया. जिससे कभी भी पोल में भी करंट आने की संभावना बनी रहती थी एवं पूर्व में भी कभी ग्रामीणों द्वारा यह सूचना नहीं दिया गया था कि उनके गांव में इस तरह से बिजली कनेक्शन पहुंचाया गया है. वहीं कनीय अभियंता के ने कहा कि पशुपालक जान-बूझकर ही पोल के नीचे खुले में पशु को बांधने का कार्य कर रहे थे. वहीं मुआवजा को लेकर उन्होंने बताया कि लिखित आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई करते हुए मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है