लखीसराय.
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की जानकारी गायन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के लिए 25 जून से 27 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है. इस गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो, ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची में नाम जोड़ना या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर कलाकारों के द्वारा वोटर लिस्ट से जुड़ेगे तभी तो अपनी सरकार चुनेंगे के गायन से लोगों को जागरूक किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है