पीरीबाजार. थाना क्षेत्र के घोसैठ गांव में मंगलवार की अपराह्न एक व्यक्ति अपने घर में नशे की हालत में हंगामा कर रहा था. तंग आकर उसकी पत्नी ने डायल 112 पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शराबी पति को हिरासत में ले लिया. मेडिकल जांच के बाद अल्कोहल का सेवन किये जाने की पुष्टि होने के उपरांत शराबी को विधिवत गिरफ्तार किया गया. पीरीबाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने घोसैठ गांव के रहने वाले मो. वादो खलीफा के पुत्र मो. रियाज नट को गिरफ्तार किया है. शराबी की पत्नी लाडली खातून के लिखित बयान पर पीरीबाजार थाना में कांड संख्या 64/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को शराबी को कोर्ट में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है