लखीसराय.
आगामी नौ जुलाई को राष्ट्रीय छात्र दिवस सह अभाविप स्थापना दिवस पर अभाविप की ओर से लखीसराय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयाेजन किया जायेगा. अभाविप के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखीसराय इकाई द्वारा स्थापना दिवस पर नया बाजार स्थित आरलाल कॉलेज में मेंहदी प्रतियोगिता करवायी जायेगी. जिसमें सौ छात्रा प्रतिभागी भाग लेंगी. जिसमें प्रथम स्थान पाने वाली को तीन हजार, द्वितीय दो हजार तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली को एक हजार रुपये नगद पुरस्कार दिये जायेंगे. इसके साथ ही चौथे स्थान से 10वें स्थान पर आने वाले को आकर्षक बैग दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है