हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कोली गांव में रविवार की शाम पेड़ की टहनी काटने के दौरान पेड़ पर से गिरने के एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोली गांव निवासी नौरंगी मांझी के 50 वर्षीय पुत्र मुनिरक मांझी के रूप में है. ग्रामीणों ने बताया कि मुनिरक मांझी खाना बनाने के लिए जलावन लाने पेड़ की टहनी काटने गया था. तभी पेड़ पर से पैर फिसलने से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार को दी. थानाध्यक्ष रंजन कुमार एसआई रंजीत रंजन, एसआई सौरभ सुमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है