चानन. बलहापुर गांव निवासी गरीब यादव की भैंस उस समय करंट के संपर्क में आ गयी, जब वह खेत में बलहापुर गांव के मोड़ के पास से गुजर रही थी. बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया, जिससे भैंस की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार भैंस ने एक सप्ताह पहले बछड़े को जन्म दिया था और वह आठ किलो दूध दे रही थी. अनुमान है कि इस घटना से गरीब यादव को करीब 70 से 75 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार ने बताया कि आपदा के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है