24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विवाह समाज और देश के विकास में बाधक

बाल विवाह समाज और देश के विकास में बाधक

लखीसराय. जिले के चानन प्रखंड क्षेत्र के सिंहचक गांव में बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला एवं बाल विकास निगम से संबद्ध संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम के डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बाल विवाह समाज और देश के विकास में बाधक है. इसलिए इसे सब एकजुट होकर दूर करें. मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चानन प्रखंड अंतर्गत मननपुर बाजार में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. जहां से महिला या किशोरी निशुल्क ब्यूटी पार्लर व सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर जॉब ले सकते हैं. हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बाल विवाह के बारे में जानकारी देते हुए कहा लड़की के लिए 18 वर्ष और लड़कों के लिए 21 वर्ष शादी के लिए उम्र निर्धारित है. इसलिए सही उम्र में ही शादी करें अन्यथा कानूनी अपराध माना जायेगा. मिशन शक्ति व उनके अंतर्गत संचालित योजनाओं पर भी चर्चा हुई. मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं किशोरियों के सुरक्षा संरक्षा व सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. ताकि कमजोर वर्ग, दिव्यांग, वंचित व उपेक्षित महिलाएं किशोरी को अल्पकालीन से लेकर दीर्घकालीन सेवाएं प्रदान या जानकारी दिया जा सके. प्रयोजन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये योजना विधवा महिलाओं के लिए है. जिनको चार हजार रुपये प्रति माह की दर से तीन वर्षों तक दिया जाता है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन योजना, सखी निवास, शक्ति सदन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित कई अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया. वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी ने बताया कि हिंसा छोटी हो या बड़ी उसको नजरअंदाज नहीं करें. बल्कि सखी वन स्टॉप सेंटर आकर शिकायत दर्ज करें. घर बैठे महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 181 के माध्यम से भी बाल विवाह रोकथाम हेतु शिकायत या फिर अन्य सहायता प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रिंकू कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका शशि किरण, संगीता कुमारी, आकांक्षा, नीतू, कंचन सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel